*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना-सरायमीरः- चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी के 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार*
थाना-सरायमीरः- चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी के 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 30.06.2025 को वादी शाह आलम पुत्र बदरेआलम निवासी ग्राम सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनाँक 29.06.2025 को लगभग आठ बजे रात में मो0 सैफ पुत्र जुल्कदर ग्राम डेमरी मकदूमपुर थाना सरायमीर की सुपर स्पलेण्डर बाईक जिसका नम्बर UP50AC5766 है को लेकर वह सिकरौर सहबरी बाजार में गया था तथा बाईक आईडियल स्कूल के सामने खड़ी कर सामान लेने लगा। वापस आया तो देखा की बाईक वहाँ नहीं है, ढूढने का अधिक प्रयास किया मगर बाईक कही नहीं मिली। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों 1. सरफराज पुत्र निजामुद्दीन निवासी सिराजी का पुरा , थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 2.इमरान पुत्र युनुस निवासी सिराजी का पुरा थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 26.08.2025 को उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह को मुखबिर खास से सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त बस्ती नहर के रास्ते शेरवा नहर की तरफ एक मोटर साइकिल की तरफ आने वाले है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ नन्दाव मोड़ से प्रस्थान कर शेरवा नहर हाजी पुलिया के कुछ दूर पहले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी देर में बस्ती नहर पकड कर शेरवा नहर हाजी पुलिया की तरफ से एक मोटर साइकिल तेजी से आती दिखाई दी नजदीक आने पर हम पुलिस वालों द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया कि हम पुलिस वालों को देखकर मोटर मोडकर पीछे भागना चाहे कि हडबडहट में असंतुलित होकर गिर गये व मोटर साइकिल बन्द हो गयी जिन्हें हम पुलिस वालों मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम क्रमशः 01. इमरान पुत्र युनुस सा0 सिराजी का पुरा थाना सरायमीर, आजमगढ़ बताया 02. सरफराज पुत्र निजामुद्दीन सा0 सिराजी का पुरा , सरायमीर , आजमगढ़ बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त सरफराज पुत्र निजामुद्दीन निवासी सिराजी का पुरा थाना-सरायमीर, आजमगढ़ का यह कार्य धारा 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस व 3/25 शस्त्र अधि 1959 व (2) इमरान पुत्र युनुस सा सिराजी का पुरा थाना सरायमीर, आजमगढ़ का यह कार्य धारा- 317(2), 317(5), 3(5) बीएनएस का दण्डनीय अपराध बताकर समय 00.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01.सरफराज पुत्र निजामुद्दीन निवासी सिराजी का पुरा , थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
02.इमरान पुत्र युनुस निवासी सिराजी का पुरा थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ़ ।
बरामदगी का विवरणः-
01. चोरी की मोटर साइकिल – 2 अदद ।02. एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस .315 बोर ।
पंजीकृत अभियोगः-
01.मु0अ0सं0 376/25 धारा 317(2)/317(5)/3(5) भारतीय न्याय संहिता-2019 व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
01. अखिलेश यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
02.उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
03.का0 चन्दन थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
04.का0 अजीत यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
05.का0 सौरभ पाण्डेय थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।