आजमगढ़ : डीएम व एसपी ने सम्पूूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बूढ़नपुर में सुनी जनता की समस्या

ब्यूरो रिपोर्ट 

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कोविड-19 के गाईडलाइन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील बूढ़नपुर के सभागार में सम्पूूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर कुल 214 मामले आये, जिसमे से 05 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 209 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। प्राप्त मामलों में 120 राजस्व के, पुलिस के 55, विकास के 23, शिक्षा के 02 व अन्य के 14 मामले शामिल हैं।
प्रार्थिनी गीता पत्नी स्व0 राजेन्द्र साकिन व पो0 भरौली, परगना अतरौलिया, तहसील बूढ़नपुर ने अवगत कराया है कि प्रार्थिनी बहुत गरीब व असहाय है। प्रार्थिनी गीता पत्नी राजेन्द्र को गाटा संख्या 350 मि0 रकबा 0.01 हे0 आवंटन ग्राम सभा समिति द्वारा हुआ है। जिसकी स्वीकृति दिनांक 03 अगस्त 2013 को हुई है, लेकिन प्रार्थिनी को आज तक कब्जा नही मिला है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बूढ़नपुर को निर्देश दिये कि प्रार्थिनी की समस्या का निस्तारण मौके पर राजस्व/पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कराना सुनिश्चित करें।
प्रार्थी रिखई सिंह पुत्र रामउग्रह सिंह सा0 मुखलिसपुर, पर0 कौड़िया, थाना कप्तानगंज तहसील बूढ़नुपर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी की आबादी की भूमि जिसके बावत न्यायालय सिविल जज अवर खण्ड हवेली आजमगढ़ मु0नं0 186/1986 फेकू बनाम रामनरेश चला, जिसमें वादी का वादपत्र प्रार्थी की उपस्थिति में खारित हो गया, परन्तु इसी भूमि में विपक्षी राजेन्द्र सिंह पुत्र बुझारत सिंह जो न तो मुकदमे में फरीक थे और न ही उनकी जमीन ही है। उनके द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है, रोकने पर आमादा फौजदारी हैं, विपक्षी राजेन्द्र सिंह काफी गोलबन्द मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ कप्तानगंज को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण का निस्तारण थाना दिवस के दिन संयुक्त टीम बनाकर करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा, इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्या का वास्तविक निस्तारण कर दें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, डीडीओ रवि शंकर राय, पीडी अभिमन्यु सिंह, एसडीएम बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्रा, डीपीआरओ लालजी दूबे, तहसीलदार बूढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।