ब्यूरो रिपोर्ट
जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया है कि आगामी दिनों में अनेक प्रकार के पर्व यथा बसंत पंचमी, वैशाखी इत्यादि प्रदेश के समस्त जनपदों में मनाए जाने साथ ही अनेक जनपदों में माघ माह में मेले तथा जनपद मथुरा में संत समागम इत्यादि का आयोजन से अवगत कराते हुये विभिन्न धार्मिक पर्वों तथा मेला इत्यादि के दृष्टिगत कोविड रोग के प्रसार पर रोकथाम हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उन्होने कहा कि वर्तमान मे आप सभी के निरंतर सहयोग से कोविड रोग के संक्रमण की स्थिति पर काफी सीमा तक नियंत्रण किया जा सका है। आगामी त्योहारों एवं मेलों के अवसर पर समाज में कोविड रोग के संक्रमण को रोकने हेतु जनपद आजमगढ़ के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। जिसके अन्तर्गत जनपद में कोविड रोग से बचाव में उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। प्रचार प्रसार करने हेतु पीए सिस्टम स्थापित किए जाएं व पहले से ही उपलब्ध पीए सिस्टम का व्यापक उपयोग किया जाए। जनपद के विभागों के पास उपलब्ध बिल बोर्ड का भी व्यापक उपयोग कोविड रोग से बचाव के उपायों के प्रचार-प्रसार हेतु किया जाए। कोविड रोग के संक्रमण को रोकने हेतु समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों यथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। कोविड रोग के संक्रमण को रोकने हेतु राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों व विभिन्न सम्बन्धित एसओपी का अनुपालन न करने वाले व्यक्तियो पर आवश्यकतानुसार एपिडेमिक एक्ट के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जनपद में कोविड रोग के उपचार हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाए, जिससे किसी अनपेक्षित संख्या वृद्धि की स्थिति में तत्काल उचित उपचार की सुविधा जन सामान्य को उपलब्ध हो सके। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विभिन्न आयोजनों यथा प्रार्थना सभाओं व अन्य आयोजनों इत्यादि में आयोजनों हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई प्रतिभागियों की अधिकतम संख्या का अनुपालन किया जाए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग शत-प्रतिशत कराया जाए। विभिन्न मेंलों में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक/धार्मिक इत्यादि कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में थर्मल स्क्रीनिंग, हैण्ड सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग इत्यादि सुनिश्चित करने हेतु विशेष दल गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। माघ माह में जनपद की नदियों के किनारे मेलों का आयोजन किया जाता है। इन स्थानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग कराया जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जो कोविड हेल्प डेस्क स्थापित है वह पूर्णतया क्रियाशील हो तथा विभिन्न आयोजनों में रेण्डम कोविड टेस्टिंग कराने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।