ब्यूरो रिपोर्ट
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा चलाये जा रहे गांव गांव पांव पांव पदयात्रा जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में मंगलवार को पदयात्रा अतरौलिया स्थित वाजिदपुर से निकाली गयी। इस यात्रा में लोगों के बीच पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पम्पलेट बांटकर वर्तमान भाजपा सरकार को किसान और नौजवानों का विरोधी बताया।
पदयात्रा के दौरान जिला कोषाध्यक्ष मनीष यादव ने कहाकि भाजपा सरकार ने किसानों के लिए काला कानून लाकर पूंजीपतियों के हाथों में बांधने का काम किया है। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचकर पूजीपतियों के लिए काम कर रही भाजपा सरकार की पोल खोलना है। ऐसे जनविरोधी सरकार भारतीय इतिहास में कोई नहीं रही लेकिन पीएम मोदी जिस तरह से पूंजीपतियों के गोद में जाकर बैठे हुए है देश आर्थिक गुलामी की तरफ बढ़ चला है। भारतीय किसान और नौजवान सरकार की हठधर्मिता के शिकार हो चुके है। उन्होने कहाकि वर्तमान प्रदेश सरकार जनविरोधी है। सरकार का कोई रोडमैप न होने के कारण भारतीय ढ़ाचे को चोट पहुंच चुकी है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। तंगहाली के चलते श्रमिक और कारोबारी आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होने कहाकि भाजपा सरकार शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार और लोगों समुचित इलाज दिलाने में पूरे तरह से असफल साबित हो रही है। किसानों को लागत का मूल्य नहीं मिल पा रहा है। दलित लगातार उपेक्षित और अपमानित हो रहे है। इस सरकार में पिछड़ों को जातिगत गणना के आधार पर विशेष प्रतिनिधित्व नहीं है। यह यात्रा अतरौलिया विधानसभा से निकलकर देवरिया, दुवाबे, गोपालगंज, बिसटारा, गणेशगंज, निजामपुर एवं वाजिदपुर पहुंची, जहां चौपाल के रूप में परिवर्तित हुआ।
इस अवसर पर देवनाथ गोंड, राजबहादुर सिंह, सोनू यादव, दिनेश यादव पूर्व प्रधान, संतोष यादव, बिन्द्रेश यादव, रामनरायन यादव, प्रदीप यादव, संदीप यादव, रामचन्द्र यादव, सोनू यादव, नन्दलाल यादव, बबलू यादव पूर्व प्रधान, सतीश सिंह, संजय दाढ़ी, जगबहादुर यादव, संजीव मिश्रा, श्यामदेव चौबे, सीताराम यादव, बंशराज आदि मौजूद रहे।