16 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हांकन शिविर का होगा आयोजन- मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि दिनांक 16 जनवरी 2021 से लेकर दिनांक 30 जनवरी 2021 तक कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन विकास खण्डवार किया गया है। उन्होने बताया कि दिनांक 16 जनवरी कोा विकास खण्ड मिर्जापुर, 18 जनवरी को मुहम्मदपुर, 19 जनवरी को जहानागंज, 21 जनवरी को तरवां, 22 जनवरी को सठियांव, 23 जनवरी को अहिरौला, 25 जनवरी को अतरौलिया, 27 जनवरी को महराजगंज, 28 जनवरी को हरैया, 29 जनवरी को रानी की सराय तथा दिनांक 30 जनवरी 2021 को विकास खण्ड अजमतगढ़ में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त कैम्पों में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु ऐसे पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जायेगा, जिनके हाथ मजबूत हैं, परन्तु पैर कमजोर हैं, उनके लिए ट्राईसाइकिला, दोनों हाथ पैर कमजोर होने पर व्हील चेयर, पैर कमजोर होने पर बैसाखी, दृष्टिहीन होने की दशा में दृष्टिहीन छड़ी, कम सुनाई देने पर कान की मशीन एवं जिनके हाथ कटे हैं, उन्हें माप लेकर कृत्रिम हाथ तथा जिनके पैर कटे हैं, उन्हें कृत्रिम पैर उनकी माप लेकर उपलब्ध कराये जायेंगे। चिन्हांकित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण हेतु तिथि निर्धारित करते हुए अवगत कराया जायेगा।
चिन्हांकन शिविर कैम्प में दिव्यांगजन को दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत या उससे अधिक, एक फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो, आधार कार्ड की प्रति, ग्रामीण् क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय रू0 46080 से कम एवं नगरीय क्षेत्र के लाभार्थी की वार्षिक आय रू0 56460 से कम होनी चाहिए (उपकरण हेतु ग्राम प्रधान का आय प्रमाण पत्र भी मान्य होगा) तथा मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य होगा।