शीतकालीन भ्रमण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस माध्यम से अधिकारीगण रात्रि निवास कर जन समुदाय की समस्याओं से रूबरू होते हैं
ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर गौरव कुमार ने बताया कि शीतकालीन भ्रमण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस माध्यम से अधिकारीगण रात्रि निवास कर जन समुदाय की समस्याओं से रूबरू होते हैं एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा, जिससे जन सामान्य का शासन के प्रति सम्मान बढता है। उक्त के दृष्टिगत निम्नानुसार शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम राजस्व ग्रामनुसार निर्धारित किया गया है । जिस ग्राम में कार्यकम निर्धारित रहेगा, उस ग्राम के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी व विकास सम्बन्धी, पूर्ति सम्बन्धी, समाज कल्याण सम्बन्धी ,प्रोबेशन सम्बन्धी, विकलांग कल्याण सम्बन्धी, स्वास्थ्य सम्बन्धी, पशु चिकित्सा सम्बन्धी , पुलिस विभाग सम्बन्धी एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी /कर्मचारी रात्रि निवास करेंगे। जन समुदाय की समस्याओं को उक्त अधिकारीगण की उपस्थिति में त्वरित निदान किया जायेगा। उक्त सभी अधिकरीगण या उनके नामित प्रतिनिधि प्रत्येक दशा में चयनित ग्राम में नियत तिथि को सायं 05 बजे तक अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगें। जिसमें राजस्व ग्राम बोहना लेखपाल कमलेश पाल विकास ख्ण्ड जहानागंज 15 जनवरी को, राजस्व ग्राम शाहगढ़ लेखपाल लालता प्रसाद यादव सठियांव 22 जनवरी को, राजस्व ग्राम सेठवल लेखपाल रामआसरे विकास खण्ड रानी की सराय 29 जनवरी को, राजस्व ग्राम भागमलपुर लेखपाल सुनील कुमार चैधरी वि0ख0 पल्हनी 05 फरवरी को एवं राजस्व ग्राम पठखौली लेखपाल भागवत लाल वि0ख0 तहबरपुर में 12 फरवरी 21 को नियत तिथि पर सांय 5ः00 बजे अपनी उपस्थित दर्ज करायेगे। उक्त सभी विकास खण्डों के लिए नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी रहेगे।
उन्होने कहा कि शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसमें लगाये गये सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा समय से प्रतिभाग/रात्रि निवास सम्बन्धित ग्राम में किया जायेगा एंव जन समुदाय की समस्याओं का त्वरित निदान किया जायेगा ,जिससे शासन की मंशा पूर्ण हो सके। उक्त शीतकालीन कार्यक्रम में वरासत सम्बन्धी प्रकरणों , सार्वजनिक भूमि पर कब्जे, पोखरी पर अतिक्रमण, अन्य भूमि सम्बन्धी विवाद , आय , जाति , निवास , पेंशन सम्बन्धी प्रकरण पर विशेष ध्यान देते हुए उसका त्वरित निदान किया जायेगा । इस लिए यह परम आवश्यक है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूर्व से ही सचेत हो जाय व सभी प्रकरण निस्तारित करा लें अन्यथा प्रकरण लम्बित पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशास्नात्मक कार्यवाही हेतु आख्या जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कर दी जायेगी । रात्रि निवास कर जन समस्याओं के निस्तारण हेतु आप सभी अधिकारियों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है।