रामदर्शन यादव ने मुबारकपुर में हुए बाइक-कार की टक्कर में घायलों का जाना कुशलक्षेम

आजमगढ़। मुबारकपुर में हुए बाइक-कार की टक्कर में घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रामदर्शन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को लक्षीरामपुर स्थित एक हास्पिटल में पहुंचे।
बताते चले कि शुक्रवार को सड़क हादसे में जय सिंह, सिनोद, मोती गंभीररूप से जख्मी हो गये थे। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। शनिवार को घायलों का कुशलक्षेम पूछते हुए प्रसपा के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही लोगों से अपील किया है वह सदैव यातायात नियमों का पालन करें और अपने जिन्दगी के प्रति गंभीर रहे।
इस अवसर पर नंदलाल यादव, प्रधान रामअवध यादव, चन्द्रशेखर सोनकर मुन्ना, लोचई, दसई, बाबूलाल, बासदेव कुमार, आदि मौजूद रहे।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot