कृषि बीज भण्डार पर दिनांक 15 फरवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस का पुनः किया जायेगा आयोजन

आजमगढ़ 10 फरवरी– प्रभारी उप कृषि निदेशक डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कृषक हित में संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के समस्त पात्र कृषकों को योजना से लाभान्वित कराये जाने के उद्देश्य से कृषकों के लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर दिनांक 15 फरवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक पीएम किसान समाधान दिवस का पुनः आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन विकास खण्ड पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी द्वारा किया जायेगा।
इस समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य इनवैलिड आधार तथा आधार के अनुसार नाम नही अर्थात कृषक भाईयों की आधार सम्बन्धी त्रुटियों को योजना पोर्टल www.pmkisan.gov.in/ EditAadharFailureRecord के माध्यम से मौके पर ही सही कराया जाना है। समाधान दिवस के सफल एवं प्रभावी संचालन हेतु उप कृषि निदेशक की ओर से समस्त सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को उनके विकास खण्ड हेतु पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया है।
उन्होने जनपद के कृषक बन्धुओं से अपील किया है कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित समाधान दिवस के दौरान वांछित अभिलेख यथा आधार कार्ड/बैंक पासबुक कृषि विभाग के तैनात कार्मिकों को उपलब्ध कराते हुए मौके पर अपना त्रुटिपूर्ण डाटा सुधार करा लें, जिससे वे योजान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें। पूर्व आयोजित समाधान दिवस में पधारे कृषकगण को पुनः आने की आवश्यकता नही हैं। समाधान दिवस विषयक किसी भी प्रकार की जानकारी कृषि विभाग के सम्बन्धित प्राविधिक सहायक अथवा सहायक विकास अधिकारी (कृषि) से प्राप्त की जा सकती है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot