मुजफ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़े तीन ठग

मुजफ्फरनगर की सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़े तीन ठग, फर्जी तरीके से लोगो के आधार कार्ड बना कर, बैंकों में खाता खुलवा कर, किसी कंपनी की स्कीम बता कर या बैंकों के मैनेजर बन कर फोन करते थे और बहला-फुसलाकर उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर, बैंकों के ओटीपी प्राप्त कर, फर्जी खाते में पैसे ट्रांसफर कर तथा एटीएम के माध्यम से लोगो के साथ कर रहे थे ठगी।

पुलिस ने तीनों ठगो के पास से विभिन्न बैंकों के 17 पासबुक, 21 एटीएम कार्ड, 11 चेक बुक, 11 आधार कार्ड, 47 फोटो, बैंक में खाता खोलने वाले खाली फार्म, 5 मोबाइल फोन और ₹30000 नकद बरामद किए हैं।।

SP सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने प्रेस वार्ता कर यह खुलासा किया है