कुल 5017 छात्र/छात्राओं का सस्पेक्टड डाटा विद्यालयवार पूर्व में कालेज/संस्थाओं के लॉगिन पर हो गया है अपलोड

आजमगढ़ 25 फरवरी– जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन आवेदन पत्रों की राज्य एनआईसी लखनऊ द्वारा स्क्रूटनी के उपरान्त पिछड़ा वर्ग के कक्षा 11-12 के कुल 10452 एवं कक्षा 11-12 से ऊपर की कक्षाओ के कुल 33380 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 11-12 के कुल 949 एवं कक्षा 11-12 से ऊपर की कक्षाओं के कुल 5017 छात्र/छात्राओं का सस्पेक्टड डाटा विद्यालयवार पूर्व में कालेज/संस्थाओं के लॉगिन पर अपलोड किया जा चुका है। साथ ही उक्त सस्पेक्टेड डाटा जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर से दिनांक 25 फरवरी 2021 को एनआईसी आजमगढ़ की वेबसाईड पर भी अपलोड कर दिया गया है। जिसको जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा एनआईसी आजमगढ वेबसाईड से डाउनलोड कर अपने स्तर से जॉच कर सत्यापनोपरान्त अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित दिनॉक 04 मार्च 2021 को सांयकाल 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, नेहरू हाल प्रथम तल एवं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। यदि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा निर्धारित तिथि तक सस्पेक्टड डाटा को संशोधित कर विभाग में उपलब्ध नही कराया जाता है तो उक्त छात्रो का डाटा विभाग द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा, जिसका पूर्ण उतरदायित्व सम्बन्धित संस्था का होगा।