जिला स्तरीय विराट किसान मेला/गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन 26 फरवरी को

आजमगढ़ 25 फरवरी– वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां डाॅ0 केएम सिंह ने अवगत कराया है कि केन्द्र द्वारा संचालित फसल अवशेष प्रबन्धन परियोजना अन्तर्गत जिला स्तरीय विराट किसान मेला/गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विज्ञान के मुख्य परिसर कोटवा, (निकट सर्किट हाउस) आजमगढ़ में दिनांक 26 फरवरी को 11ः00 बजे एवं दूसरा मेला नव सृजित होने वाले कृषि विज्ञान केन्द्र लेदौरा विकास खण्ड अहिरौला में दिनांक 27 फरवरी को 11ः00 बजे किया जाना है। इन मेलों में जनपद के किसानों को नवीनतम फसल अवशेष प्रबन्धन तकनीकी, उन्नतशील प्रजातियां, एकीकृत कृषि प्रणाली, फल-फूल, बागवानी, औद्यानिक फसलें, एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन, पशुपालन, जैविक खेती, मत्स्य पालन, कृषि यंत्रीकरण आदि के द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के सम्बन्ध में विशेष जानकारी प्रदान की जायेगी।