सेवामित्र पोर्टल के तहत घर – घर पहुंचेंगे इलेक्ट्रीशीयन, ब्यूटीशियन, प्लम्बर, सिविल कान्ट्रेक्टर्स

आजमगढ़ 03 मार्च– सहायक रोजगार सहायता अधिकारी तनुजा यादव ने बताया कि सेवायोजन विभाग द्वारा एक नये प्रयास के तहत सेवामित्र पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे-(इलेक्ट्रीशीयन, ब्यूटीशियन, प्लम्बर, सिविल कान्ट्रेक्टर्स आदि) को प्रत्येक व्यक्ति के द्वार तक पहुँचाना है। जिसमें इन सेवाओं से जुड़ी संस्थाओं को आनबोर्ड किया जाना है, इसमें सेवा प्रदाताओं की 4 श्रेणियाँ बनाई गई है। प्रथम श्रेणी के सेवा प्रदाता का वार्षिक टर्नओवर रू0 25,00,000 हो तथा उसके अन्तर्गत 30 व्यक्ति कार्य करते हों, दूसरी श्रेणी के सेवा प्रदाता हेतु वार्षिक टर्नओवर रू0 10,00,000 तथा उसके अन्तर्गत 15 व्यक्ति कार्य करते हों, तीसरी श्रेणी के सेवा प्रदाता का वार्षिक टर्नओवर रू0 5,00,000 हो तथा उसके अन्तर्गत 10 व्यक्ति कार्य करते हों, चौथी श्रेणी के सेवा प्रदाता के पास एक वर्ष का नया स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इस श्रेणी में टर्नओवर, मिनिमम व्यक्तियों की बाध्यता नहीं है।
भविष्य में इस पोर्टल का शुभारम्भ होने के पश्चात इसके प्रचार-प्रसार एवं निःशुल्क कालसेण्टर की सुविधा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है।
———–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot