गरीबो दलितों के मसीहा थे -पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा

ब्यूरो गाज़ीपुर

ग़ाज़ीपुर-प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी आन्दोलन के पुरोधा संघर्षशील ईमानदार राजनेता और गरीबो दलितो पिछडो के मसीहा थे।बिहार के एक गरीब नाई परिवार में पैदा होकर वह अपने परिश्रम और संघर्ष के बल पर बिहार के मुख्यमंत्री बने थे।उन्होंने यह साबित किया था कि ब्यक्ति गरीब और पिछडे परिवार में पैदा होकर भी अपनी दृढ संकल्प परिश्रम और संघर्ष के बल पर देश की बडी कुर्सी तक पहुंच सकता है।वह कई बार सांसद और विधायक रहे।वह बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल भी रहे।उनमें सत्ता का तनिक भी घमंड नहीं था।विनम्र स्वभाव के होकर उन्होंने राजनीति में सादगी ईमानदारी और सदाचरण का आदर्श प्रस्तुत किया था।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot