दिव्यांगजन के लिए प्रेणास्त्रोत दिव्यांग के रूप में आज़मगढ़ की विभा गोयल को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

आजमगढ़ 06 मार्च — दिव्यांगजन के लिए प्रेणास्त्रोत दिव्यांग के रूप में राज्य स्तरीय पुरस्कार-2020 हेतु चयनित सुश्री विभा गोयल, मकान नं0-121, मोहल्ला-गुरू टोला, निकट पुरानी सब्जी मण्डी चैराहा, सदर आजमगढ़ को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा प्राप्त कराया गया जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार मेडल, प्रमाण-पत्र, शाल, एवं पुरस्कार की धनराशि रू0 25000=00 जो उनके खाते में डाली गयी का यू0टी0आर0 प्रदान किया गया।
कु0 विभा द्वारा बताया गया कि पुरस्कार की धनराशि मेरे खाते में पहुॅच चुकी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में ऐसे दिव्यांगजनों को जो सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता, दिव्यांगजनो के निमित्त कार्य सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/संस्था, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजनों के लिए प्रेणास़्त्रोत आदि 12 क्षेत्रों के लिए प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है।
डीडी दिव्यांग जेपी सिंह ने बताया कि कु0 विभा गोयल यह पुरस्कार दृष्टिबाधित दिव्यांग होने पर भी आजमगढ़ महोत्सव 2019 में दिव्यांगजनों के प्रतियोगिताओं को आयोजित करने, दिव्यांगजनों के द्वारा प्रस्तुत किये गये विभिन्न कार्यक्रमों अतुलनीय सहयोग करने, विधान सभा समान्य निर्वाचन 2017 एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जनपद में आइकान नामित किये जाने, फैशन शो, चिकनकारी, क्राफ्ट आदि विशेष कार्यो हेतु प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा उनके कार्यो की अत्यन्त सराहना की गयी ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot