छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं यातयात प्रबंधन का मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने किया निरीक्षण

जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
वाराणसी,05 मार्च 2021;मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री विजय कुमार पंजियार ने आज 05 मार्च 2021 को छपरा डीजल लॉबी पर रेलवे कर्मचारियों की सुविधाओं के विकास एवं छपरा जं रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं यातयात प्रबंधन का निरीक्षण किया ।
मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से सबसे पहले छपरा जं रेलवे स्टेशन पहुँचे और सबसे पहले गार्ड एवं लोको पायलट को दिए जाने वाली ट्राली बैग खींचते हुए छपरा जं स्टेशन के प्लेटफार्म से डीजल लॉबी तक की दूरी तय की तथा विभिन्न रेल कर्मियों का भ्रम दूर किया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने गार्ड एवं लोको पायलटों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले लाइन बॉक्स तथा नई ट्राली बैग दोनों को खोल कर तुलनात्मक प्रदर्शन कर दिखाया कि किसप्रकार से ट्राली बैग ज्यादा सुविधाजनक और तकनीकी रूप से आधुनिक है। उन्होंने हवाई यात्रा की तर्ज पर कम वजनी लगेज के साथ रनिंग ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
* उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के नीतिगत निर्णय के अनुकरण में लाइन बॉक्स के स्थान पर ट्राली बैग दिए जा रहे हैं ।
यह प्रक्रिया पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य क्षेत्रीय रेलवे में पहले से लागू है ।
यह ट्राली बैग कर्मचारियों की सुविधा एवं कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए दिए जा रहे हैं ।
ट्राली बैग में वजनी किताबों (रुल बुक) के स्थान पर टैब दिया जा रहा है जिसके उपयोग से गार्ड एवं ड्राइवर तकनीकी रूप से दक्ष होंगे ।इस ट्राली बैग का सभी संरक्षा उपकरणों के साथ वजन 5-6 किग्रा से अधिक नहीं होगा ।
इस दौरान उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों यथा नए प्लेटफार्म के निर्माण,दूसरे छोर के प्रवेश द्वार,फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन,लिफ्ट लगाने के कार्यो एवं परिचलनिक व्यवस्थाओं के उन्नयन का भी गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छपरा जं के गार्ड एवं ड्राइवर रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन रनिंग रूम के विस्तार कार्यों के सन्दर्भ में वर्क प्लान एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा की और सम्भावित बदलावों हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने सारण क्षेत्र के सम्मानित प्रेसप्रतिनिधियों से एक औपचारिक भेंट में छपरा-बलिया दोहरीकरण के 2023 तक पूर्ण होने, गार्ड एवं लोकोपयलटों को ट्राली बैग के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने, अनारक्षित गाड़ियों के पुनः संचलन एवं उनके ठहराव के संबंध में अवगत कराया गया ।
तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा छपरा जं रेलवे स्टेशन से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए वाराणसी के लिए रवाना हुए । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(TRD)श्री पंकज केशरवानी ,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ओ एण्ड एफ) श्री आलोक केशरवानी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक निरीक्षण में शामिल थे।

अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी