आजमगढ़ 20 अप्रैल– प्रभारी अधिकारी (आपदा) ने बताया है कि कोविड-19 की महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत काफी संख्या में मजदूर/श्रमिक/कामगार व अन्य ब्यक्ति देश के विभिन्न राज्यों / प्रदेश के विभिन्न जनपदों से अपने मूल निवास स्थान पर वापस आ रहे है। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने, मेडिकल एवं राहत सम्बन्धित सूचनाओं के लिये जनपद मुख्यालय पर एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके दृष्टिगत कोविड -19 से सम्बन्धित मेडिकल एवं राहत सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं शिकायतो के निस्तारण के लिये कोविड नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। उप संचालक चकबन्दी आजमगढ को इसका नोडल अधिकारी एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को सहायक नोडल धिकारी नामित किया है। कोविड नियन्त्रण कक्ष का मो0 न0-9454417172 है।
प्रभारी अधिकारी (आपदा) ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी सुबह 07:00 बजे से दोपहर 02:00 तक व दोपहर 02:00 बजे से रात 09:00 बजे तक एवं रात 09:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक लगाकर उनके नाम एवं मोबाईल नम्बर सहित सूचना आज ही प्रभारी अधिकारी (आपदा) को उपलब्ध करा दें। यह ड्यूटी दिनांक 20 , अप्रैल 2021 से अनवरत चलेगी।