सोनभद्र। वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहेरवा में मंगलवार की सुबह पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 श्रमिक घायल हो गए। पिकअप पर श्रमिक सवार थे और गेहूं काटकर वापस अपने गांव कोन थाना क्षेत्र के रोरवा गांव जा रहे थे। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह पिकअप का टायर फटने के बाद तेज गति होने की वजह से वह लहराती हुई अचानक पलट गई। हादसे की जानकारी होने के बाद घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू की गई। आनन फानन सभी को अस्पताल भेजा गया जहां आधा दर्जन के करीब लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक ने दम तोड़ दिया।