कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आइएमए के चिकित्सक टेलीफोन से देंगे परामर्श

आजमगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) भी आगे आ गया है। आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. डीपी राय ने बताया कि संगठन ने निर्णय लिया है कि जनपदवासियों को आइएमए के चिकित्सक टेलीफोन से परामर्श देंगे।

उन्होंने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. डीपी राय (मो.नं.-9415208464), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद अख्तर (मो.नं.-9415839506), सर्जन डॉ. फुरकान अहमद (मो.नं.-9839141016), चेस्ट फीजीशियन डॉ. एस. शहाबुद्दीन (मो.नं.-9794162797), पैडियाट्रिस्ट डॉ. अबु जैद (मो.नं.-9450950574), डॉ.एनएल यादव (मो.नं.-9918466605), न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. नितीश कुमार (मो.नं.-8294275810), फिजीशियन डॉ. आसिफ अलाउद्दीन (मो.नं.-9369830902), प्लास्टिक सर्जन डॉ.सुभाष सिंह (मो.नं.-9889082266), डॉ. पारिजात बरनवाल (मो.नं.-9450436345), फिजीशियन डॉ.एहतेशाम अहमद (मो.नं.-9956947072), फिजीशियन डॉ. विनय चौहान (मो.नं.-9453067999) और डॉ. मो. आसिफ खान (मो.नं.-7906287074) पर संपर्क कर लोग परामर्श ले सकते हैं।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot