मतगणना केन्द्रों पर प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी- डीएम

आजमगढ़ 26 अप्रैल– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों की मतगणना दिनांक 02 मई 2021 को सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय के निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना न्याय पंचायतवार निर्धारित कक्षों में की जाएगी। प्रत्येक न्याय पंचायत में 04 मतगणना टेबल लगायी जाएगी। एक टेबल पर 01 गणना पर्यवेक्षक एवं 03 गणना सहायक तथा 01 अतिरिक्त गणना सहायक की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त गणना सहायक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होगा। मतगणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी 12-12 घण्टे की शिफ्ट में लगायी गयी है। आवश्यकता पड़ने पर प्रथम शिफ्ट का कर्मचारी तृतीय शिफ्ट में तथा द्वितीय शिफ्ट का कर्मचारी चतुर्थ शिफ्ट में मतगणना का कार्य करेगा।
उन्होने बताया कि मतगणना का कार्य सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु एतद्द्वारा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि वे अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड के निर्धारित मतगणना केन्द्रों का मतगणना प्रारम्भ होने से लेकर मतगणना की समाप्ति तक चक्रमण करते रहेंगे तथा मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं जोनल मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करायेंगे। उन्होने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके तहसील के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्डों के निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर मतगणना के दौरान तहसीलदार/ तहसीलदार न्यायिक/नायब तहसीलदार में से एक अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगा।