कोरोना के सैंपलिंग, कंटेनमेंट जोन मे सैनिटाइजेशन एवं कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण अभियान के रूप में किया गया शुरू

आजमगढ़ 29 अप्रैल– कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर कंटेनमेंट जोन में दिनांक 28 अप्रैल 2021 से कोरोना के सैंपलिंग, कंटेनमेंट जोन मे सैनिटाइजेशन एवं कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण अभियान के रूप में शुरू किया गया हैl
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2021 को तहसील सदर के कंटेनमेंट जोन में 1136 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए, 137 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण, तहसील सगड़ी के कंटेनमेंट जोन में 329 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए, 46 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील फूलपुर के कंटेनमेंट जोन में 272 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 27 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील मेहनगर के कंटेनमेंट जोन में 210 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 52 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील निजामाबाद के कंटेनमेंट जोन में 748 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 72 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील लालगंज के कंटेनमेंट जोन में 234 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 42 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील बुढ़नपुर के कंटेनमेंट जोन में 301 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 95 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील मार्टिनगंज के कंटेनमेंट जोन में 791 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए तथा 88 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, इस प्रकार समस्त तहसीलों में कुल 4021 कोरोना संक्रमितों की सैंपलिंग कराई गई तथा कुल 559 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण किया गयाl
इसी के साथ ही आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 को तहसील सदर के कंटेनमेंट जोन में 980 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए, 84 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण, तहसील सगड़ी के कंटेनमेंट जोन में 103 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लिए गए, 374 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील फूलपुर के कंटेनमेंट जोन में 487 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 95 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील मेहनगर के कंटेनमेंट जोन में 257 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 48 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील निजामाबाद के कंटेनमेंट जोन में 1040 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 154 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील लालगंज के कंटेनमेंट जोन में 361 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 89 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील बुढ़नपुर के कंटेनमेंट जोन में 523 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए, 93 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, तहसील मार्टिनगंज के कंटेनमेंट जोन में 502 कोरोना संक्रमित के सैंपल लिए गए तथा 17 कोरोना संक्रमित को दवा वितरण, इस प्रकार समस्त तहसीलों में कुल 4253 कोरोना संक्रमितों की सैंपलिंग कराई गई तथा कुल 954 कोरोना संक्रमितों को दवा वितरण किया गयाl