प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रहे 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री का लखनऊ में करीब करीब साढ़े तीन घंटे का कार्यक्रम है। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त ने बैठक की, वहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने देर रात तैयारियों का जायजा लिया।
राजधानी के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी चॉपर से सीधे कल्ली पश्चिम में बनाए गए हेलीपैड पर जाएंगे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल वृंदावन योजना पर पहुंचेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम ने रविवार रात को अमौसी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के रूट, मुख्य कार्यक्रम स्थल वृंदावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड, रिवर फ्रंट आदि स्थलों का निरीक्षण किया।लखनऊ के आवास विकास विभाग की वृंदावन योजना सेक्टर-15 में पांच को डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन गोमती रिवर फ्रंट पर भी आयोजन शुरू होंगे।