आजमगढ़ :पोखरे में मिला बालक का शव, परिवार में मचा कोहराम

संवाददाता | विवेकानन्द पांडेय| दीदारगंज, आजमगढ़

आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार निवासी कृष्णमोहन अग्रहरि उर्फ गुड्डू अग्रहरि का आठ वर्षीय पुत्र अभय रविवार को दोपहर खेलने के लिए घर से निकला और शाम चार बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों गव और बाजारवासियों ने इधर उधर ढूंढना शुरू किया लेकिन कहीं पता नहीं चला तो रात में दीदारगंज थाने में इसकी सूचना दी। सोमवार को पुष्पनगर बाजार स्थित पोखरे की सीढ़ियों पर मृत अवस्था में मिला तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद, उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव, एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस घटना को लेकर बाजार एवं क्षेत्रवासियों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot