मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस ने घर से फरार प्रेमी प्रमिका को पकड़कर कोतवाली लायी। दोनों के बीच अगाध प्रेम को देखते हुए दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजनों को बुलाया और समझा-बुझाकर कोतवाली में बने मंदिर में दोनों की शादी करा दी।
कोतवाली क्षेत्र के कटरवा मुस्कुरा निवासी प्रद्युमन चौहान पुत्र सदरी तथा बगल के गांव कोइरियापार गांव निवासी चंपा पुत्री गुलाब चौहान दोनों में सालो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवार के लोगों ने दोनों की शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। जिसको लेकर शुक्रवार रात युगल प्रेमी घर से फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद पता न लगने पर लड़की के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच में जुट गई। बुधवार को सुबह पुलिस ने दोनों को पकड़ कर कोतवाली लाई। जहां दोनों प्रेमी प्रेमिका ने साथ रहने के लिए कसम खाया। इसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजनों को समझा-बुझाकर कोतवाली में बने मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।