जिला परिषद् के अध्यक्ष रहे त्रिपुरारी पूजन प्रताप सिंह उर्फ़ बच्चा बाबू की मनाई गई 21वीं पुण्यतिथि

आज़मगढ़ जनपद के प्रतिष्ठित नागरिक जिला परिषद के अध्यक्ष रहे स्व त्रिपुरारी पूजन प्रताप सिंह ,(बच्चा बाबू )की 21वी पुण्यतिथि उनके आवास पर बच्चा बाबू के ज्येष्ठ पुत्र सुमन कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में मनाई गई॥पुण्यतिथि के अवसर पर सभी वक्ताओं ने बच्चा बाबू के सरल ,सहज और ईमानदारी की विस्तार से चर्चा की॥बैठक का संचालन केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रंजन राय ने किया॥बैठक में मुख्य रूप से सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवि नारायण राय ,डॉ जे एन सिंह संजय श्रीवास्तव, आत्मा जी सिंह राकेश श्रीवास्तव रवि राय ,पतिराम यादव, बी जे पी के वरिष्ठ नेता रामाधीन सिंह ,राकेश सिंह श्याम नारायण सिंह डॉ भक्तवत्सल संजय डालमियां समेत बड़ी संख्या में संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे॥