मारवाड़ी समाज के द्वारा संस्था को उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए लोगों ने ज्ञापित किया धन्यबाद

दिनांक 29 मई 2021 को मारवाड़ी युवा मंच आज़मगढ़ शाखा की एक वर्चुअल बैठक आहूत की गई
बैठक में शाखा द्वारा जनमानस के लिए कोरोना महामारी के समय मे कोरोना के शुरुआती लक्षण के दौरान निर्धारित दवाइयों का निःशुल्क वितरण करने हेतु चर्चा की गई एवं आज़मगढ़ में सर्वप्रथम
मारवाड़ी समाज के द्वारा संस्था को उपलब्ध कराए गए *ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
संस्था ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के माध्यम से जिस किसी को भी ऑक्सीजन की जरूरत होगी उनकी सहायता करेगी एवं बहुत ही कम कीमत में ऑक्सीमिटर*भी उपलब्ध करायेगी।
हम आम जनमानस से अपील करते है कि जिस किसी को भी दवाई एवं ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवं *ऑक्सीमिटर की आवश्यकता हो तो वो कृपया
श्री गोपाल डालमिया मो० न०.9415840781
श्री अंकुर रूंगटा मो० न०.9559235545
श्री अनुज बैरासिया मो०न०.9889369827 से सम्पर्क कर सकते हैं।
दवाई एवम कंसेंट्रेटर की सुविधा पुरानी कोतवाली स्थित रूंगटा मेडिसिन पर मिलेगी।
इस कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज की अग्रणी संस्थाए जिनमे प्रमुख रूप से *श्री राणीसती श्याम भक्त मंडल श्री दादी परिवार श्री चावो वीरो दादी परिवार श्री मारवाड़ी धर्मशाला समितिएवम *मारवाड़ी समाज*का भी विशेष योगदान प्राप्त हुआ है
बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री प्रत्युष डालमिया ने एवं संचालन श्री अविनाश जालान जी ने किया।

उक्त जानकारी हमे संस्था के सचिव साकेत शर्मा ने दी।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रत्युष डालमिया, अविनाश जालान, गोपाल डालमिया,अजित रूंगटा,विष्णु रूंगटा,संदीप सराफ,आकाश बैरासिया, प्रकाश अग्रवाल, सोनू जालान, नमन पोद्दार,नीरज रूंगटा,अनुज बैरासिया, अंकुर रूंगटा,बलराम तुलस्यान आदि सदस्य उपस्थित रहे।