आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अबुजैद आजमी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें उन्होने कुरैशी समाज पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग किया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री आजमी ने कहाकि प्रदेश में बंद पड़े सभी स्लाटर हाउस को आधुनिक तकनीकि के साथ खोला जाय। जिस जिले में स्लाटर हाउस नहीं है वहां आधुनिक स्लाटर हाउस का निर्माण कराया जाय। उन्होने कहाकि सरकारी स्लाटर हाउस न होने के कारण निजी स्लाटर हाउस स्वामी ऊंचे दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते है। प्रदेश में छोटे दुकानदारों के लाइसेंट बनाने और नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया को और सरल करें। इसके अलावा पिछली सरकार में बंद हुए कानपुर, हापुड़ के सभी चमड़े के कारखानों को शीघ्र चालू किया जाना चाहिए। इसके चालू होने से मात्र कुरैशी समाज ही नहीं बल्कि कई लोग जुड़े है, सबकी रोजी रोटी का संकट दूर हो जायेगा। उन्होने कहाकि मीट बेचने वालों को पुलिस बेवहज परेशान कर उत्पीड़न करती है। प्रदेश सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए। साथ ही कुरैशी समाज पर दर्ज झूठे मुकदमें की जांच कराकर मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए
ंज्ञापन सौंपने वालों में तेजबहादुर यादव, सुरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश यादव, अब्दुर्रहमान एडवोकेट, बेलाल अहमद, धर्मेन्द्र यादव, इश्तेयाक अहमद, सुरेन्द्र सिंह, नजम शमीम नगर अध्यक्ष, महेश श्रीवास्तव, बृजेश पांडेय, अनुज मौर्य, शाहिद खान, राजू कुरैशी, कैश कुरैशी, मेराज कुरैशी, डॉ आदित्य सिंह ,साहब कुरैशी, ओमप्रकाश यादव ,धर्मेंद्र यादव ,रियाजुल हसन, राजू पटेल, सोनू प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











