बिना आपूर्ति लिये बगैर ही करोड़ों का भुगतान किये जाने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
आजमगढ़। सारथी सेवा संस्थान के सचिव विनीत सिंह रीशू ने जिला कार्यक्रम अधिकारी आजमगढ़ द्वारा सामग्री आपूर्ति लिये बगैर ही करोड़ों का के भुगतान किये जाने का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त को पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग किया है।
सौंपे गय ज्ञापन में सारथी सेव संस्थान के सचिव विनीत सिंह रिशु ने आरोप लगाया है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्री-स्कूल एजुकेशन किट का भुगतान एक करोड़ चौदह लाख बहत्तर हजार सात सौ अठसठ रूपये बगैर सामानों की आपूर्ति मार्च 2021 मे किया गया है। ताज्जुब यह है कि उक्त सामानों की आपूर्ति आंगनबाड़ी केंद्रों पर होनी थी आज तक सभी केंद्रों पर आपूर्ति नहीं हुई और आपूर्ति जहां भी हुई वहां सामानों की गुणवत्ता बहुत ही खराब है और किट में जितना सामान होना चाहिए वो पूरा नहीं है। श्री सिंह का आरोप है कि उक्त पूरे प्रकरण में भ्रष्टाचार के साथ साथ खराब सामानों की आपूर्ति कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सामाग्री आपूर्ति लिए बिना भुगतान करना व घटिया व कम सामनो की आपूर्ति करना नियमो के विरुद्ध है, बच्चो के प्री स्कूल किट के वितरण होने का दावा किया जा रहा है जबकि अभी तक बहुत जगहों पर आपूर्ति नही हुई है और जहां कहीं हुई भी है वहा के सामान बिल्कुल ही घटिया किस्म की है जिसके सम्बन्ध में मंडलायुक्त आज़मगढ़ से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग किया है। सारथी सेवा संस्थान ने चेतावनी भी दिया कि अगर प्रकरण को प्रशासन गम्भीरता से नही लेता है तो संस्थान मुखर होगा।
इस अवसर पर विनीत सिंह रिशु, ऋषभ पांडेय, सूर्यप्रकाश गुप्ता, विजय सिंह यादव, शैलेश कुमार,राजेश रंजन गायक, सुरेंद्र यादव, कैलाश गौंड आदि लोग उपस्थित रहे।