पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सुरक्षार्थ प्रस्तावित कार्यों पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा डा0 सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया स्थलीय निरीक्षण

आज दिनांक 30.06.2021 को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुक्रम में अधीनस्थ न्यायालय की सुरक्षार्थ प्रस्तावित कार्य/ उपकरणों के अधिष्ठापन के दृष्टिगत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपदीय न्यायालय आजमगढ़ की सुरक्षार्थ प्रस्तावित कार्यों/ उपकरणों के लिए औचित्य पूर्ण प्रस्ताव तैयार किए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा डा0 सुनील गुप्ता की अध्यक्षता में स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री यशवंत सरोज, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सुधीर जायसवाल, श्री जयदीप राय ई0सी0आई0एल0 नई दिल्ली, निष्ठा उपाध्याय क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा दुजेन्द्र कुमार सिंह, श्री संजय कनौजिया रेडियो हेडक्वार्टर, श्री आई0ए0 जेैदी एआरओ आजमगढ़, श्री विश्वदीप विद्यार्थी कोर्ट मैनेजर के साथ माननीय न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मीटिंग की गई। जिसमें माननीय न्यायालय के सुरक्षा के दृष्टिगत जनता, वकील तथा अधिकारियों के प्रवेश हेतु अलग-अलग प्रवेश गेट निर्धारित करने व स्मार्ट कार्ड एवं पास की व्यवस्था किए जाने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश गेटों पर उपकरण लगाए जाने के संबंध में समीक्षा कर कार्ययोजना तैयार की गई। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही क्रियान्वित किया जाएगा।