मतदान सम्बन्धी क्या हैं नए नियम जाने इस खबर में

आजमगढ़ 30 जून — जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि जनपद के अध्यक्ष जिला पंचायत का निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें दिनांक 26 जून 2021 को नामांकन पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच का दिनाक 26 जून 2021 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी से नाम वापसी दिनाक 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक तथा दिनाक 03 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक मतदान एवं उसी दिन अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। उक्त सभी कार्यक्रम जिला पंचायत के नेहरू हाल सभाकक्ष में सम्पन्न होगा।
उन्होने कहा कि अध्यक्ष जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिनांक 03 जुलाई 2021 को मतदान के दिन मतदाताओं के पहचान के लिए परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, मो0न0- 9454464585 अभिमन्यु कुमार सिं तथा अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत आजमगढ़, मो0न0-9415053385, की ड्यूटी लगायी गयी है तथा आदेशित किया गया है कि वे मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक मतदान स्थल नेहरू हाल सभाकक्ष, जिला पंचायत आजमगढ़ पर उपस्थित रहकर मतदाताओं की पहचान करना सुनिश्चित करेंगे।