सन्त कबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी व विगद दिनों इलाहीबाग की पूर्व पार्षद हमीदुन निशा का स्वर्गवास हो गया जिनको पूर्व पार्षद विचार मंच उत्तर प्रदेश द्वारा पं दीनदयाल उपाध्याय पार्क आवास विकास कॉलोनी महादेव झारखण्डी कूड़ाघाट में पौधा लगाने के साथ ही बैठक कर दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी । मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि शरद त्रिपाठी जी का इस तरह असमय सभी को छोड़ जाना अत्यंत दुखद घटना है जिससे समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है ईस्वर अपने चरणो में स्थान देने के साथ दोनो परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई । । इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद श्रावण पाण्डेय, वर्तमान मनोनीत पार्षद रणंजय सिंह जुगुनू, संध्या पाण्डेय, शम्भू सिंह श्रीनेत, देवानंद कन्नौजिया, कृतिका पाण्डेय, शमीम अंसारी, अनमोल कुमार पाण्डेय, प्रभाकर शुक्ला, रजनीश सिंह बबलू आदि लोग उपस्थित रहे ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











