विद्युत दुर्व्यवस्थाओं को लेकर डीएम से मिली समाजसेविका

आजमगढ़। क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर तत्पर रहने वाली समाजसेवी रश्मि विश्वकर्मा ने गुरूवार को एक बार फिर जिलाधिकारी से मिलकर विद्युत व्यवस्था को बेहतर कराने हेतु शिकायती पत्र सौंपा। ज्ञापन में मार्टिनगंज के भादो गांव के मदरसा स्थित आपूर्ति के अनुरूप क्षमतापूर्ण ट्रांसफार्मर और जर्जर तारों को बदलन की मांग की है।
डीएम को सौंपे गये पत्रक में समाजसेविका रश्मि विश्वकर्मा ने कहा कि भादो गांव में 200 से ज्यादा परिवार है, उसके अनुरूप लोगो के पास विद्युत कनेक्शन है लेकिन विद्युत आपूर्ति के लिए मात्र 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जो आये दिन जल जाता है, जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही रश्मि विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर से आपूर्ति के लिए जाने वाले जर्जर तारों को भी बदलने के लिए डीएम से गुहार लगायी है। जर्जर तार बेहद नीचे तक लटक जाते है, जिसके कारण कोई भी अनहोनी की घटना घटित हो सकती है समय रहते इसे दुरूस्त कराने की आवश्यकता है। उक्त समस्याओं को देखते हुए श्रीमती विश्वकर्मा ने भादो गांव में 250 केवी ट्रांसफार्मर लगाने, जर्जर तार बदलवाने सहित सुचारू आपूर्ति किये जाने की मांग किया है।
इस मौके पर रामपलट विश्वकर्मा, आलोक कुमार मौर्य, संदीप विश्वकर्मा, रवि, करन मौजूद रहे।