प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की मासिक बैठक रेलवे स्टेशन स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई

आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की मासिक बैठक रेलवे स्टेशन स्थित पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न करके आजमगढ़ के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। गन्ना का मूल्य भुगतान न होने के कारण किसान परेशान है। जिसका परिणाम आगामी फसल पर भी पड़ना आवश्यक है। सरकार हर मोर्चे पर फेल है बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है। पूरे प्रदेश में प्रशासनिक आराजकता का माहौल है। किसी की बात को  अधिकारी नहीं सुन रहे है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं रह गया, जिसके कारण चुने हुए प्रतिनिधियों से अपराधियां जैसे व्यवहार किया जा रहा है और अपराधी सत्ता के शह पर आमजनता का शोषण कर रहे है। प्रसपा प्रदेश में बढती आराजकता के खिलाफ संघर्ष करने को तैयार है, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के निर्देश पर मनमाने ढंग से बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल रसोईगैस के मूल्यों के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जायेगा। साथ ही जनहित के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव में अपनी जीत के लिए लोकतंत्र का मजाक बना दी है, जो लोकतंत्र के लिए शुभसंकेत नहीं है। पार्टी विधानसभा चुनावों में पूरी ताकत से हिस्सेदारी से करेगी। जिसके क्रम में पार्टी का सम्मेलन जुलाई के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव होंगे। उन्होंने बताया कि मंडलीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मुबारकपुर विधानसभा की बैठक 4 जुलाई को अतरौलिया की 8 जुलाई, निजामाबाद की 12 जुलाई व सदर विधानसभा की 13 जुलाई को आहुत की गयी है।
अंत में दो मिनट का मौन रखकर वरिष्ठ नेता लालचंद यादव बाबूजी की पत्नी चन्द्रावती केनिधन पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर रामबचन सिंह, आनंद उपाध्याय, लालचंद यादव, मनीष यादव, ओंकारनाथ तिवारी, बालचंद चौहान, राजेन्द्र यादव, दीपक राजभर, मौलाना अजमल, लालजीत, रामलखन यादव, सुरेन्द्र चौहान, ओमप्रकाश यादव, लल्लन तिवारी, अरविन्द यादव, कैलाश यादव, देवनाथ, अंशदार, रामदरश, राजदेव, सुभाष जैसवारा, बृजेश यादव, रामधनी यादव, दलसिंगर यादव, वंशराज वंशू बीडीसी सदस्य, लालबहादुर चौहान आदि मौजूद रहे।