बैंकिंग से जुड़ी संस्थाओं ने हमेशा स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आगे बढ़ कर सहयोग दिया है – CMO

आजमगढ़ 01 जुलाई– मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि बैंकिंग से जुड़ी संस्थाओं ने हमेशा स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आगे बढ़ कर सहयोग दिया है, जब जब विभाग को इनके सहयोग की अपेक्षा हुई इन्होंने अपना पूरा सहयोग हमें प्रदान किया हैl आज डाक्टर्स डे के दिन स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय आजमगढ़ के द्वारा कोविड 19 से प्रभावित जनपदवासियो को कोविड से जुड़े चिकित्सकीय सामग्रियों की आपूर्ति उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना है।
उक्त बाते सीएमओ डाॅ एके मिश्र ने स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर अब्बू हसन अंसारी और उनके वरिष्ठ अधिकारियों की टीम से अपने कार्यालय के प्रांगण में कोविड सामग्री ग्रहण करते हुए कहाl उन्होंने कहा कि जब पोलिया का कार्यक्रम अपने पूरे जोर पर था और पूरी दुनियां में सबसे ज्यादा पोलियो के केस आजमगढ़ में चिन्हित हुए थे, तब भी बैंकर्स ने बहुत सारे संवेदनशील बूथों को गोद लेकर अपनी सेवाएं प्रदान की थी, आज फिर जब की कोरोना की विभिषिका से विगत माह में तमाम लोग संक्रमित हुए जान गंवाई तो आप बैंकर्स ने आगे बढ़ के मदद का हाथ बढ़ाया है ये आप लोगों का अपने प्रतिष्ठान एवं समाज के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है ।
रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक की टीम द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर 10 पीस, आक्सीमीटर 10 पीस, एन-95 माॅस्क 500, ग्लव्स 10 बाॅक्स, सेनिटाइज़र 100 ml 100 बोतल, सेनिटाइज़र 500 ml 50 बोतल, सेनिटाइज़र 5 लीटर 10 जार सौंपा गया।
इस अवसर पर रीजनल मैनेजर अब्बू हसन अंसारी, मुख्य प्रबंधक अजीत कुमार, चैनल मैनेजर निखिल कुमार, डेस्क आफीसर प्रणव शंकर मिश्र, एसएमई पालीवाल, सीएम एसएमई दानिश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ0 संजय कुमार डाॅ0 वाईके राय प्रभारी प्रचार प्रसार मनीष तिवारी उपस्थित रहे।