आजमगढ़ 01 जुलाई– माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेशानुसार 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
मा0 जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों को कोविड -19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से वादों के निस्तारण का प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा ऐसे मामले जिनका जुर्म स्वीकृति के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है उसमें पक्षकारों को नोटिस/सम्मन भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमे जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है, उन्हें चिन्हांकित करके निस्तारित करने का पूर्ण प्रयास किया जाये जिससे इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
विधिक सचिव सुश्री अनीता द्वारा यह भी बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराकम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकायें, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद, राजस्व सम्बन्धित वाद अन्य सिविल वाद, बैंक के प्रीलिटिगेशन विवाद व अन्य सम्यक विवाद जिनमें सुलह समझौता सम्भव हो, का निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगाl
बैठक में मा0 जनपद न्यायाधीश दिनेश चन्द, नोडल अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा- III, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री अनीता तथा सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











