आजमगढ़ 02 जुलाई– दिनांक 01.07.2021 को भारत अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना सप्ताह का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था कि प्रचार वाहन का रूट चार्ट तैयार कर अवगत कराये।
जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आज प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन जनपद में अहरौला, अतरौलिया, कोयलसा, महराजगंज, बिलरियागंज, हरैया, अजमतगढ़, सठियाव, जहानागंज, मेंहनगर, तरवा, पल्हना, लालगंज, ठेकमा, मार्टिनगंज, मुहम्मदपुर, रानी की सराय, पल्हनी, तहबरपुर, मिर्जापुर, फूलपुर एवं पवई में निर्धारित तिथियों में कृषकों को प्रेरित करने हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक कृषकों का फसल बीमा कराकर आपदा की स्थित में लाभ उपलब्ध कराया जा सके।