कुम्हारी/माटीकला के कारीगरों को मिलेगा रोजगार एवं उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड करायेगा इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण

आजमगढ़ 02 जुलाई– जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि शासन द्वारा गठित उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, जिसका संचालन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, के द्वारा संचालित माटीकला टूलकिट्स वितरण रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद को 75 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। निःशुल्क चाक वितरण हेतु लाभार्थियों से दिनांक 25 जून 2021 तक आवेदन पत्र मंगाये गये थे। जिसमें 145 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। जिनके चयन/ साक्षात्कार की कार्यवाही दिनांक 05 जुलाई 2021 को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी, आजमगढ़ में प्रातः 10.00 बजे से होना है। जिन लाभार्थीयों ने उक्त योजना में अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आजमगढ में जमा किया है। उक्त तिथि को चयन की कार्यवाही में भाग लेना सुनिश्चित करें।