भाजपा युवा मोर्चा के निर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र पुरूषार्थ सिंह के आगमन पर रखा गया स्वागत समारोह

भाजपा युवा मोर्चा के निर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र श्री पुरूषार्थ सिंह जी के जनपद प्रथम आगमन पर स्वागत समारोह रखा गया जिसके क्रम में स्वागत का क्रम नेवरी टोल नाका से ही शुरू हुआ अतरौलिया सौ शैय्या अस्पताल के पास नवीन सिंह जी बलराज सिंह ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत किया उसी के अगले क्रम में नीरज तिवारी जी अतरौलिया बाजार में कप्तानगंज में निखिल राय जी के नेतृव में स्वगत किया गया, आगे भंवरनाथ पर प्रशांत सिंह, जितेंद्र सिंह, वही दूसरी तरफ समर सिंह धीरज के नेतृतव में स्वागत हुआ, करतालपुर तिराहे पर विनीत सिंह रिशु के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने गर्म जोशी के साथ स्वागत और नारेबाजी के साथ स्वागत रथ को आगे बढ़ाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराज सिंह ने किया उसके उपरांत प्रेस वार्ता कार्यक्रम रखा गया जहां पुरुषार्थ सिंह ने सबसे पहले जनपद के युवाओ को धन्यवाद ज्ञापित किया, और कहा कि आज मैं धन्य हूं अपनी मातृभूमि के युवाओ की ऊर्जा और जोश के देख कर साथ ही मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी और पार्टी शीर्ष नेत्तृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोसिस करूँग, आगामी विधानसभा चुनाव में गोरखपुर क्षेत्र की कुल बासठ में से बासठ सीटों पर भाजपा का परचम लहराए इसके लिए युवा मोर्चा अभी से कमर कसेगा, श्री सिंह ने विपक्षी दलों को ललकारते हुए कहा कि उन सरकरो में केवल गुंडाराज हुआ करता था आज सरकार युवाओ के हित्त की बात कर रही है केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रही है युवा मोर्चा सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेगा।कार्यक्रम में मौजूद ऋषिकांत राय ,राजेश सिंह महुआरिनवीन सिंह चन्द्रपाल सिंह, विनीत सिंह रिशु, सूर्य प्रकाश सिंह  नीरज तिवारी रानू राजभर कार्तिकेय सिंह बलराज मुन्ना सिंह अंकुर राय मनीष सिंह एकलव्य पाण्डेय दुर्गा चौबे गोपाल शिवेंद्र नवनीत  आशीष गुप्ता समर सिंह अस्वनी मिश्रा जितेंद्र निखिल राय प्रशांत  अनुभव सिंह विनायक सिंह रंजीत वर्मा इस्माइल फारूकी पप्पू श्याम विक्रम यादव l