नलकूप की नाली से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पीड़ित ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। हाईकोर्ट के आदेशानुसार नलकूप की नाली से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पीड़ित ने अधिशाषी अभियंता नलकूप खंड को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया।
सोंपे गये ज्ञापन में सगड़ी तहसील के मुस्लिमपुर निवासी पीड़ित धर्मनाथ राजभर पुत्र ओमप्रकाश व ओमप्रकाश राजभर पुत्र महादेव ने बताया कि सैफनपट्टी में स्थित नलकूप की नाली संख्या 23 मुस्लिमपुर में आयी हुई है। जिस पर श्रीराम व जैसराम द्वारा पक्का मकान बना दिया गया है। जिसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है। आपके विभाग से कोई कार्यवाही न होने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सूचना दी गयी। पीड़ित का कहना है कि हाईकोर्ट ने नाली संख्या 23 से अतिक्रमण हटाने व अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही का दिशा-निर्देश दिया था लेकिन आज तक दबंगों पर कार्यवाही नहीं की गयी। नलकूप खंड आजमगढ़ के अधिशाषी अभियंता से कार्यवाही करने की मांग किया है।