आजमगढ़ 04 जुलाई– प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी आजमगढ़, के0 रविंद्र नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा हैl उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 30 करोड़ पौधे लगाए जाने हैंl प्रमुख सचिव ने कहा कि जनपद आजमगढ़ को 53 लाख का लक्ष्य दिया गया है, जिसका शुभारंभ कर दिया गया हैl उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया हैl उन्होंने कहा कि आज शाम तक जो 53 लाख का लक्ष्य है उसे हर हाल में प्राप्त कर लिया जाएगाl
प्रमुख सचिव श्री के0 रविंद्र नायक ने आज वन विश्राम गृह से सेहदा मे वानिकी वन प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जनपद वासी इस महाअभियान का हिस्सा बनेl उन्होंने जनपद वासियों से कहा कि लगाये गए वृक्षों की रक्षा भी करेंl उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैl वृक्षों द्वारा ही हमारे जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की प्राप्ति होती हैl
प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी जनपदवासी जो अपने परिवार को खो चुके हैं, उनकी याद में (स्मृति) पौधे अवश्य लगाएंl
प्रमुख सचिव ने कोविड-19 के संक्रमण से मरे कर्मचारियों के आश्रितों से कहा कि उनकी याद में वृक्ष अवश्य लगाएंl उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों के सामने उनके नाम पर वृक्ष लगाएंl श्री के0 रविंद्र नायक ने कहा कि जो भी जनपदवासी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी हैं, वे भी अपने घरों के सामने वृक्ष अवश्य लगाएंl उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उनको बचाना भी आवश्यक हैl उन्होंने कहा कि जानवरों से इसकी रक्षा करें, तथा समय-समय पर इसमें पानी भी डालते रहेंl उन्होंने कहा कि इन्हें बचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंl
वृक्षारोपण के इस महा अभियान के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, डीएफओ, उप जिलाधिकारी सदर बागीश कुमार शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कियाl
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











