आजमगढ़ 03 जुलाई– जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआl पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारंभ हुई मतदान प्रक्रिया में कुल 84 जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियाl
जिलाधिकारी ने बताया कि अपराहन 3:00 बजे से मा0 प्रेक्षक की देखरेख में मतगणना प्रारंभ की गई, जिसमें सपा प्रत्याशी श्री विजय को 79 मत प्राप्त हुए तथा बीजेपी प्रत्याशी श्री संजय निषाद को कुल 5 मत मिलेl जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर श्री विजय को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान कियाl
जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में लगे प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दियाl
चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह तथा अधिकारी उपस्थित रहेl