पुलिस ने धोखाधड़ी व बेइमानी करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

    अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार व स्वाट/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी/बेइमानी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 13 कुंतल 35 किग्रा सरिया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित एक अदद तमंचा बरामद किया गया । दिनांकः 21.04.2021 को जनपद चन्दौली अन्तर्गत थाना अलिनगर के गांव जफरपुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामनाथ, जो विजय ट्रांसपोर्ट चचेरी मोड़ चुनार मीरजापुर में प्रोपराइटर है, के द्वारा थाना चुनार पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना, वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के क्रम में आज दिनांक 04.07.2021 को उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 अविनाश यादव, का0 देवानन्द सिंह, का0 चन्दन सिंह व हे0का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम, का0 नितिन सिंह सर्विलान्स द्वारा चार अभियुक्तो को 1- अरविन्द कुमार प्रजापति उर्फ मुन्नर पुत्र हरिशंकर प्रजापति उर्फ छेदी निवासी ग्राम पटहटिया कला सेनापुर थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़, 2- हनुमान प्रसाद वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा निवासी रामापुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़, 3- देव नरायन मिश्रा पुत्र स्व0 कान्ता प्रसाद मिश्रा निवासी गंगागंज थाना अमेठी जिला अमेठी, 4- धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र कालू राम वर्मा निवासी मलाक थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 13 कुंतल 35 किग्रा सरिया, घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर गाड़ी व एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त अवैध तमंचा की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1- अरविन्द कुमार प्रजापति उर्फ मुन्नर पुत्र हरिशंकर प्रजापति उर्फ छेदी निवासी पटहटिया कला , सेनापुर थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
2- हनुमान प्रसाद वर्मा पुत्र श्रामबरन वर्मा निवासी रामापुर थाना कोहड़ौर, जनपद प्रतापगढ़ ।
3- धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र कालू राम वर्मा निवासी मलाक थाना कोहड़ौर, जनपद प्रतापगढ़ ।
4- देवनरायन मिश्रा पुत्र स्व0 कान्ता प्रसाद मिश्रा निवासी गंगागंज थाना अमेठी, जनपद अमेठी ।
बरामदगी का विवरण—
13 कुंतल 35 किग्रा सरिया, घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर गाड़ी व एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण—
1- उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना चुनार मीरजापुर ।
2- हे0का0 अविनाश यादव,का0 देवानन्द सिंह,का0 चन्दन सिंह ।
3- हे0का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम, का0 नितिन सिंह सर्विलान्स,का0 अजय कुमार यादव एसओजी ।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot