महोबा। पूर्व एसपी और भगोड़े आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति मिलने के बाद रविवार को दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना हो गई हैं। पाटीदार लंबे समय से फरार चल रहे हैं और कुछ महीनों पहले उनके खिलाफ दर्ज मामले की विवेचना कर रही एसआईटी के विवेचक ने कोर्ट से अनुमति लेकर 82 की कार्रवाई की थी।
तब उनके राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित पैतृक घर पर कुर्की की कार्रवाई के संबंध में नोटिस चस्पा किया गया था। निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी उनके हाजिर न होने पर पुलिस ने कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी द थी। जिस पर अनुमति मिलने के बाद दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना कर दी गई हैं।