मैंनपुरी में हुई बस हादसे में छात्राओं से मिले NCC कमांडेंट कर्नल गिल

किशनी / मैंनपुरी : इटावा से फतेहगढ़ परीक्षा देने जा रहीं NCC कैडेट्स की बस कल सुबह किशनी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई ! गंभीर घायल छात्राओं को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया ! दुर्घटना की सूचना पर SDM पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ! NCC कमांडेंट कर्नल गिल भी छात्राओं से मिलने फतेहगढ़ से किशनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और सभी छात्राओं का कुशलक्षेम पूंछा और अग्रिम व्यवस्था के तहत सेना की बस द्वारा छात्राओं को गंतव्य तक पहुंचाया !!

Slot
VIRAL88