इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया रक्तदान और फल वितरित


आजमगढ़। इनरव्हील क्लब द्वारा हरवंशपुर स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में रक्तदान शिविर व फल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुनील अग्रवाल और अजीत द्वारा रक्तदान किया गया और इसके बाद इनरव्हील क्लब आजमगढ़ की अध्यक्ष लाजो अग्रवाल व सचिव मंजू अग्रवाल द्वारा जनरल वार्ड के सभी मरीजों व तीमारदारों में फल वितरित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष लाजो अग्रवाल व सचिव मंजू अग्रवाल ने कहा कि मानवीयता की सेवा ही ईश्वर की सेवा हैं, रक्तदान सबसे बड़ा दान हैं। समाजसेवा इनरव्हील क्लब की प्राथमिकता है, इसके लिए हम सभी सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अति आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि हर व्यक्ति जागरूक रहे और सरकार के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें। इसके बाद इनरव्हील की महिलाओं ने जनरल वार्ड के सभी मरीजों में फल वितरित कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस अवसर पर प्रेसिडेंट लाजो अग्रवाल, सेक्रेटरी मंजू अग्रवाल, लता सिंह, प्रिया अग्रवाल, वैजयंती साहू, संतोष जालान, रुचि अग्रवाल, रीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।