फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बालीवुड की करीब 47 वर्षीय अभिनेत्री है और एक ज़माने में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की टॉप की ऐक्ट्रेस थी फिल्म इंडस्ट्री के करीब करीब सभी बड़े और नामचीन लोगों के साथ काम कर चुकी शिल्पा शेट्टी की खुद की सम्पति करीब 18 मिलियन अमेरिकी डॉलर या भारतीय रुपये में करीब 135 करोड़ रुपये है उसका पति राज कुंद्रा एक ब्रिटिश नागरिक है और ब्रिटिश के टॉप 200 एशियाई अमीरों में शुमार होता है और उसकी सम्पति करीब 400 मिलियन डॉलर या 2700 करोड़ भारतीय रुपये है और उसकी विभिन्न कंपनियों से निवेश से मासिक आय करीब 100 करोड़ रुपये है राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी IPL में राजस्थान रोयल टीम के मालिक भी है और इससे भी उन्हें अच्छी खासी आय होती है खुद शिल्पा शेट्टी फिटनेस के लिए योग करती है और अक्सर उनके योगा के VDO भी रीलीज होते हैं, ऐसे प्रसिद्ध लोग जब ब्लू फिल्म के कारोबार में पकड़े जाते हैं तो बड़ी निराशा और कुंठा होती है, शिल्पा शेट्टी युवा है, खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री है और देश के युवाओं की आदर्श (youth icon) मानी जाती है , दरअसल पूरी फिल्म इंडस्ट्री ही गंदगी का गटर है और बड़े बड़े सेलिब्रिटी माने जाने वाले लोग पैसों के लिए गंदे से गंदे और निकृष्टतम काम करने के लिए भी हमेशा तत्पर रहते हैं, ड्रग्स, वैश्या वृति, काला धन, हवाला और दुबई के माफिया राज का वर्चस्व है बालीवुड में और जिनका सम्बंध अक्सर आंतकवादियो से जुड़ता है, क्या कुछ नहीं है फिल्म इंडस्ट्री में, क्या ऐसे लोग हमारे आदर्श होने चाहिए?क्या हमे उनके द्वारा विज्ञापित किए गए किसी प्रोडक्ट को खरीदना चाहिए, क्या कोई भी फिल्म स्टार विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा उतरता है वे एक एक विज्ञापन का करोड़ों रुपये लेते हैं तो हम उनका कैसे और क्यों यकीन करे, जिनका खुद का इतना दागदार चरित्र है, युवाओं और नौजवान पीढ़ी को अब सोचना होगा कि वे जिन फिल्म सितारों द्वारा अनुमोदित (endrosed) प्रोडक्ट खरीदते हैं, उनका खुद का कितना घिनौना चरित्र है, जब वे खुद इतने गिरे हुए लोग है तो उनकी खुद की प्रमाणिकता और विश्वसनीयता कितनी होगी और क्यों होगी युवा पीढ़ी को अपने आदर्श रील लाइफ के ये भांड नहीं बल्कि रियल लाइफ के असली नायक होने चाहिए
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











