अपने जन्मदिन पर विनीत सिंह ‘रिशु’ ने लोगों को दिया सन्देश, मांगा आशीर्वाद

जीवन पथ के एक वर्ष और पूरे हुए, जूझते, संघर्ष करते कुछ अच्छी और बुरी यादों को समेटे हुए ।
जन्मदिन पर आशीष देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद।
मेरे सभी प्रिय,
यह साल मेरे जीवन के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहा है, इस दौरान हमने कई बड़े आंदोलन किये कई उतार चढ़ाव देखने को मिले, और सबसे दुखद पल तब रहा जब देश करोना से जूझ रहा था और हमसे जितना बन पड़ा समाज के लिए करने का प्रयास किया जिसमें आपलोगो ने खूब सहयोग किया, इस दौरान मै कभी स्वयं को कहीं अकेला महसूस नहीं किया आप सभी का स्नेह, प्यार, सहयोग जो मेरे साथ में था वो कभी भूल नही पाऊंगा।
साथ ही महाबली की मुझ पर विशेष कृपा है ऐसा मेरा मानना है।
उसपर से आप सभी के प्रेम और सहयोग मुझे और मजबूत बनाते रहे हैं।
मेरे जन्मदिन पर सभी मेरे मार्गदर्शक, मेरे सहयोगी, संगठनो के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से मेरे लिए प्रार्थना करने वाले हमेशा मेरे लिए अच्छा सोचने वाले लोगो के साथ ही मेरे संघर्षो में मेरे परिवार के सदस्यों, आप सब मुझे इतना प्यार करते हैं।
अपने जन्म दिवस पर एकबार पुनः इतना प्यार आप सबका आशीष पा करके इसका आभास हुआ है, देखते ही देखते जीवन का एक और साल पूरा हुआ ।

जो प्यार और सम्मान आप लोगों ने मुझे मेरे जन्म दिवस पर दिया उसके लिए मैं आप सबके प्रति शीश झुका कर के कृतज्ञता और आभार प्रकट करता हूं, बस यही अपेक्षा रखता हूं।
मैंने इस वर्ष अपना जन्मदिन तो नही मनाया क्योकि करोना ने बहुतों को दर्द दिया है तो मैं कैसे खुशी मना सकता हूं!!
मैं विश्वास दिलाता हूं मैं समाज के लिए सदैव खड़ा रहने का प्रयास करूंगा!!
अपने कर्मपथ पर अगर कहीं में विचलित हुआ तो आप मुझे सही दिशा देने का काम जरूर करिएगा।
आप सबका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद।

आपका

VineetSinghRishu

सचिव/संयोजक सारथी सेवा संस्थान
नि० नगर महामंत्री भाजपा आज़मगढ़