उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पैसों का लेनदेन के चलते खूनी संघर्ष देखने को मिला, 4 युवको ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीट पीटकर घायल कर दिया और घटना के बाद युवक को गाड़ी में डालकर ले गये, मौके पर सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी युवको को गिरफ्तार कर लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है जंहा घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
V/O :- मामला मौदहा थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास का है जंहा चार युवकों ने एक युवक को लोहे के रॉड से पीट पीटकर लहू लुहान कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गये। मौके पर मजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पाते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस की माने तो आरोपियों और घायल के बीच कुछ दिन पहले पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आज ये घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुऐ कार्यवाही शुरू कर दी है।