संवाददाता ,प्रदीप सिंह
सुल्तानपुर जिले के एक नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया|मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली यह मृतक रुचि पाठक है जिसको प्रसव पीड़ा के बाद 4 जनवरी को उसके ससुराल वाले शहर के स्टार नर्सिंग होम में एडमिट कर दिया एडमिट करने के बाद नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने रुचि की सास को दवाइयां और ब्लड का इंतजाम करने को कहा और रूचि की सास दवा और खून का इंतजाम करने चली गई और लगभग 1 घंटे बाद जब दवा लेकर वापस आए तो नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने बताया की रूचि का ऑपरेशन हो गया है और बच्चे को रुचि के परिजनों को सौंप दिया और यह भी कहा कि आप लोग रुचि को देख ले और अच्छे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दें रुचि की सास का आरोप है कि 1 घंटे के अंदर ही नर्सिंग होम में सब कुछ हो गया और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनके बहू रुचि की जान चली गई और इलाज के लिए उसे दूसरे नर्सिंग होम में भेजना चाह रहे थे जबकि रुचि की मौत 1 घंटे के अंदर ही ऑपरेशन के बाद स्टार नर्सिंग होम में ही हो गई थी।
वहीं पुलिस ने मृतक रुचि की सास की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है।