आजमगढ़। सांसे हो रही है कम, वृक्ष लगायें हम विषयक को लेकर 1 अगस्त 2021 दिन रविवार प्रातः 7 बजे से वृक्षारोपण अभियान का दूसरा चरण भंवरनाथ मंदिर पोखरे पर सम्पन्न होगा। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए तमसा मिशन के समन्वयक सुनील राय ने बताया कि स्थानीय अमृता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ पौधे लगाये जायेंगे। जिले में पहली बार जापानी मियावाकी विधि से औषधीय पौधे लगाये जायेंगे। यह विधि जापान के पर्यावरण विधि मियावाकी द्वारा नगरीय क्षेत्र जहां जगहें कम होती है, घना (60सेमी. की दूरी पर) वृक्षारोपण किया जाता है। इससे सूरज की रोशनी के लिए पौधे बहुत तेजी से बढ़ते है।
श्री राय ने बताया कि प्रदेश में पहली बार मंदिरों के फूलों और सूखे पत्तों से बनाई गई जैविक खाद का प्रयोग किया जा रहा है। पोखरी पर एक तरफ वन और दूसरी तरफ वाटिका का स्वरूप दिया जा रहा है। ताकि भविष्य में मंदिर के साथ लोग पिकनिक स्पॉट के रूप में वाटिका का भी आनन्द लें सकें।
श्री राय ने सभी पर्यावरण प्रेमियों से वृक्षारोपण अभियान में भाग लेकर सफल बनाने की अपील।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











