जनपद में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

आजमगढ़ 06 अगस्त– मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के निर्देशानुसार आज जिला कारागार, आजमगढ़ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में सचिव ने जेल में निरुद्ध दोषसिद्ध बन्दियों को पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जागरूक किया। जेल में निरूद्ध अधिकतम सजा वाले दोषसिद्ध बन्दी इस प्रोजेक्ट के तहत जेल प्रशासन को पत्र के माध्यम से लाभ पा सकते है। जेल में निरूद्ध बन्दियों में संजय मिश्रा, जंगबहादुर, रामनवल मौर्या तथा शादाब ने सचिव के सामने जेल अपील से सम्बन्धित अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर सचिव ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे बन्दियों की समस्याओं का निस्तारण यथासमय कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर सभी बन्दी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क धारण किये थे।
आयोजित शिविर में उप जेलर श्रीधर यादव, महिला उप जेलर नीलम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक पुनीत यादव व जेल के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

—-जि0सू0का0 आजमगढ़-06-08-2021—–